टीएनपी डेस्क(TNP DESK): Google ने घोषणा की है कि कंपनी वैश्विक स्तर पर 12,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी. अमेरिका में प्रभावित Google कर्मचारियों को पहले ही एक ईमेल प्राप्त हो चुका है, जबकि कहीं और प्रभावित कर्मचारियों को जल्द ही सूचित किया जाएगा. कर्मचारियों को लिखे पत्र में, Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि कंपनी ने यह सुनिश्चित करने के लिए "उत्पाद क्षेत्रों में कठोर समीक्षा" की कि वर्तमान भूमिकाएँ कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं के अनुरूप हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि सामूहिक छंटनी के नवीनतम दौर से कौन सा विभाग सबसे अधिक प्रभावित हुआ है.
Google की घोषणा Microsoft द्वारा 10,000 कर्मचारियों की छंटनी के कुछ दिनों बाद आई है. मेटा और ट्विटर जैसे अन्य टेक दिग्गजों ने भी वैश्विक अर्थव्यवस्था के कमजोर होने के कारण हजारों कर्मचारियों को निकाल दिया है.
91 आईटी कंपनियों के द्वारा करीबन 24 हजार से ज्यादा कर्मियों को दिखाया गया बाहर का रास्ता
बता दें कि वर्ष 2023 की शुरुआत के साथ ही पूरी दुनिया में कर्मियों की छंटनी किये जाने की शुरुआत भी हो चुकी है. Swiggy, Amazon, Snapchat, Facebook, Twitter, Microsoft और दूसरे कंपनियों में छंटनी का दौर चल पड़ा है. 2023 के मात्र शुरुआती 15 दिनों में ही 91 आईटी कंपनियों के द्वारा करीबन 24 हजार से ज्यादा कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है. साथ-साथ ही भारतीय स्टार्टअप कंपनियों के द्वारा भी छंटनी की शुरुआत हो चुकी है.
Twitter के अधिग्रहण के बाद एलोन मस्क भी नित्य नये प्रयोग कर रहे हैं. पिछले साल अक्टूबर के अंत में विवादास्पद ट्विटर अधिग्रहण को निपटाने के लिए एलोन मस्क ने $ 44 बिलियन का भुगतान किया था. जिसके बाद परिणामस्वरूप मस्क ने टेस्ला के शेयरों में 40% से अधिक की गिरावट देखी गयी थी, ट्विटर हेडक्वार्टर में मस्क की एंट्री होते ही एक झटके में कंपनी के करीब 50 फीसदी एंप्लाई निकाल दिया गया. कंपनी अपने सोशल साइट से 50 हजार कर्मियों को बाहर निकाल रही है.
Microsoft
टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने वैश्विक स्तर पर 10,000 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. ये आंकड़ा कंपनी की कुल वर्क फोर्स का करीब 5 फीसदी से अधिक का है. कंपनी के सीईओ सत्या नाडेला के अनुसार यह पूरी छंटनी इस वर्ष मार्च में होगी.
Amazon
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने साल 2023 की शुरुआत में ही Amazon Layoff का ऐलान कर दिया है. खबर है कि Amazon अपने करीबन 18000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने वाली है. इसकी शुरुआत मार्च से होगी, वैसे कर्मियों को इसकी सूचना दे दी गयी है. कर्मियों की ओर से सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी को रखा जा रहा है.
Facebook (Meta) मंदी का हवाला देते हुए फेसबुक के द्वारा भी कर्मियों की छंटनी की जा रही है. कंपनी अपने 13 फीसदी कर्मियों की छंटनी कर चुकी है. यह सब कुछ कास्ट कंटिंग के नाम पर हो रहा है.
Alibaba- बीते साल Alibaba layoff के तहत 9471 कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है. कोरोना के बाद कंपनी आर्थिक मंदी से गुजर रही है, इसके कारण कर्मियों की छंटनी कर कास्टिंग कम रही है.
Swiggy- फूड डेलीवेरी एप स्विगी भी अपने कर्मचारियों को निकालने की घोषणा की है. स्विगी ने घोषणा की है कि वह अपनी लेटेस्ट छंटनी प्रक्रिया के तहत 380 कर्मचारियों को निकालने वाली है. कंपनी ने प्रभावित कर्मचारियों को एक ईमेल भेज कर इसकी जानकारी दी है. फूड डिलीवरी कंपनी के सीईओ श्रीहर्ष मजेटी ने छंटनी के कई कारण बताए हैं और स्विगी द्वारा कर्मचारियों की संख्या कम करने के फैसले के लिए माफी मांगी है.
4+