टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-चोरी, छिनतई और लूटमार का ट्रेंड भी वक्त के साथ बदलता जा रहा है. झारखंड के देवघर में बुधवार को एक रिटायर्ड सरकारी कर्मी से बाइक सवार बदमाशों ने लाखों के गहने लेकर फरार हो गए. बेचारे रिटायर्डर कर्मी ये सब खेल देखते रह गये औऱ झांसे में आकर अपने जेवर लूटा दिया. बताया जा रहा है कि वे अपने फ्लैट को देखने के लिए स्कूटी से जा रहे थे. इस दौरान बाइक सवार युवकों ने उन्हें रोक लिया और झांसे में लेकर घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
झांसे में लेकर लूट लिए जेवर
इस लूट की घटना के संबध में पीड़ित मनमोहन सिंह बेहद चिंतित है , वे एख रिटायर्ड श्रम ऑफिसर हैं. वे वर्तमान में बावनबीघा अंबे सिटी गार्डन में रहते हैं. उन्होंने तिवारी चौक के पास बन रहे अपार्टेमेंट में एक फ्लैट लिया है. वे अपने बन रहे फ्लैट को देखने के लिए स्कूटी से दिन में करीब 11:30 बजे जा रहे थे. इस दौरान बिजली ऑफिस के पास पीछे बाइक पर सवार दो युवक आए और उनकी स्कूटी को रोका . सबसे पहले रोककर दोनों ने बोला कि एसपी के आदमी हैं, आप इतने गहने पहनकर घूम रहे हैं, आपको मालूम होना चाहिए कि हर दिन लूट और छिनतई की घटना घट रही है. इतना कहने के बाद उसने गहने को खोलने के लिए कहा और बोला वे उसे उन्हें सुरक्षित दे देंगे. वे उनकी बातो में आकर गहने दे दिए . बदमाशों के कहने पर बदमाशों के कहने पर कर्मी ने गले से सोने का चेन, हाथ में पहना सोने का ब्रेसलेट, दो सोने का अंगुठी आदि खोलकर दे दिया.
गहने लेकर बदमाश हुए फरार
उनकी बातों में झांसे में आने के बाद बाइकसवार ने कहा कि वे गहने वापस कर देंगे . इसके बाद भाग गये . उनलोगों को पीछा भी किया. लेकिन, कुछ पता नहीं चला . पीड़ित ने इसके बाद थाने में पहुंचकर इस घटना की जानकारी दी . पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाशी में जुट गई है . पुलिस को दिए तहरीर के मुताबिक गहने साढ़े छह लाख के बताए जा रहे हैं. इस घटना के बाद सभी लोग हैरान है औऱ यह सोच रहे है कि अब किस तरह लोग चोरी, छिनतई और लूटमार के ट्रेंड समय के साथ बदल रहा है. लोग पुलिस के नाम पर झांसे में लेकर पैसे औऱ गहने लूट रहे हैं.
4+