टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : हाल के दिनों में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और कैटरीना कैफ की तस्वीर औऱ वीडियो सोशल मीडिया पे खूब वायरल हुई थी. जिसका अभिनेताओं ने पूर जोर विरोध किया था. हालांकि पुलिस द्वारा मामले की जांच भी की जा रही है. लेकिन इन सबके बीच झारखंड में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसमें विधि महतो भी डीपफेक वीडियो की शिकार हो गई है. इस मामले में विधि महतो ने मंत्री चंपई सोरेन से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने जांच का आदेश दे दिया है.
आदित्यपुर थाना में मामला दर्ज
झारखण्ड से उभरते हुऐ सितारे बहन विधि महतो के नाम पर गलत तरह के वीडियो चलाए जा रहे हैं, मज़ाक meme के नाम पर गलत तरह के वीडियो बनाए जा रहे हैं। ऐसे वीडियो meme बनाने वालों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
— Shanu | ᱦᱟᱸᱥᱫᱟ (@ShanuHansdak) November 10, 2023
कृपया सहायता करें 🙏🏻
Cc : @HemantSorenJMM @ChampaiSoren @JharkhandPolice pic.twitter.com/abC2lTYlaK
मिली जानकारी के अनुसार आदित्यपुर थाना की रहने वाली विधि महतो ने आदित्यपुर थाना में एक मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार विधि महतो सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर है. विधि ने आदित्यपुर थाना मामला दर्ज कराते हुए लिखा है कि मेरे इंस्टाग्राम आईडी से किसी ने मेरी फोटो को गलत तरीके से वीडियो में जोड़कर पोस्ट किया गया था, जिसकी जानकारी मुझे कुछ दोस्तों से मिली . जब मैने देखा तो मुझे पता चला कि मेरे चेहरे को इस्तेमाल कर मुझे बदनाम करने की कोशिश की है. इस पोस्ट से मै डिप्रेशन में चली गई हू. विधि ने पुलिस से आग्रह किया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही विधी ने साइबर थाना में भी इसकी शिकायत दर्ज करा दी है. वहीं विधी ने सोशल मीडिया एक्स पर मंत्री चंपई सोरेन से भी शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है. जिसका जवाब देते हुए चंपई सोरेन ने भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
कैसे बच सकते है आप
आपकों बता दें कि हाल के दिनों में डीपफेक वीडिया खूब चर्चा में है. हर सोशल मीडिया चलाने वाले यूजर्स के एक अकाउंट में इस तरह की वीडियों जरूर आती होगी. हाल के दिनों में इसका शिकार साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी हो गई है. वहीं आपको बता दें कि अप इन छोटी बातों का ध्यान रख इस तरह के स्केम से बच सकते है. सबसे पहली बात यह है कि अगर आप सोशल मीडिया यूज करते है. तो अपने प्रोफाइल को PRIVATE रखे और किसी भी अंजान व्यक्ति को अपने अकाउंट में ना जोड़े ऐसा करके आप डीपफेक का शिकार होने से बच सकते है.
यह भी पढ़े
साहिबगंज एसपी नौशाद आलम को ईडी का समन, 22 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया
4+