नालंदा(NALANDA): नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के महानंदपुर गांव में देर रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इसके बाद उसके शव को गांव के ही पास फेंक दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सोनू कुमार को फोन करके किसी ने घर से बाहर बुलाया. इसके बाद धारदार हथियार से उसकी हत्या कर उसके शव को पास के ही गांव में फेंक दिया. सुबह में सोनू का शव खून से लथपथ ग्रामीणों के द्वारा देखा गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. हालांकि इस घटना को लेकर परिजन किसी भी विवाद से साफ तौर पर इंकार कर रहे हैं. लेकिन सूत्रों के मुताबिक सोनू कुमार का गांव के ही किसी महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी भनक महिला के रिश्तेदारों को लग गई. सुनियोजित तरीके से सोनू कुमार को घर पर बुलाया गया. उसके बाद उसकी धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी. हत्या करने के बाद सोनू के सर को भी ईट पत्थरों से कुचल दिया. सोनू कुमार का दोनों हाथ और पैर भी टूटा हुआ पाया गया है. जो निर्ममता की हद को बयां करता है. वहीं दीपनगर थाना पुलिस भी युवक की हत्या के पीछे अवैध संबंध को ही बता रही है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
4+