औरंगाबाद (AURANGABAD) : बिहार के औरंगाबाद में शुक्रवार को देर शाम एक युवक को बेरहमी से मारने की खबर सामने आई है. जहां तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने एक युवक को पीट- पीट कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान चंदन कुमार के रूप में की गई हैं. इस पूरे घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. मृतक के परिजन और ग्रामीण शहर में रमेश चौक पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया है. सड़क जाम कर परिजनों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. वही इस मामले में बीजेपी के स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह ने परिजनों को सांत्वना दी है. इसके साथ ही सांसद ने इस घटना के लिए बारूण थाना की पुलिस को दोषी ठहराते हुए थानेदार को मुअत्तल करने की मांग की है. भाजपा एवं एलजेपीआर के नेता ने तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को देर शाम तीन बाइक पर सवार छः अपराधियों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर अधमरे हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए थे. घटना के बाद आस-पास के लोगों ने युवक को इलाज के लिए आनन-फानन में औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद उसकी हालत बेहद नाजुक बताते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया था. डॉक्टर द्वारा रेफर करने के बाद परिजन युवक को इलाज के लिए पटना के आईजीआईएमएस ले जा रहे थे, लेकिन इसी दौरान उसकी रास्ते में ही मौत हो गई.
बदले में ली गई जान
इस घटना के बारे में मृतक के गांव के अमित कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले हमलावरों में शामिल एक युवक ने चंदन के घर में घुसकर हंगामा किया था. जिसका चंदन ने इसका विरोध किया था. इसी के बाद बदले की भावना से शुक्रवार को देर शाम राहुल, दिनेश अनिरुद्ध एवं अन्य तीन युवक तीन बाइक पर सवार होकर टेंगरा नहर पर पहुंचे, जहां उन्होंने युवक को चारों ओर से घेरकर लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई कर अधमरा कर दिया.
4+