शेखपुरा(SHEIKHPURA): बिहार के शेखपुरा में शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में एक युवक ने स्कूली छात्रा से सरेआम छेड़खानी की गई. बाद में कुछ लोगों की मदद से बदमाश को कलेक्ट्रेट के गार्ड ने पकड़ लिया और महिला थाना को सौंप दिया. महिला थाना की एसएचओ कंचना कुमारी ने बताया कि युवक एकाढा गांव का रहने वाला है, लेकिन अपना सही नाम नहीं बता रहा है. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी होने पर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि शहर के एक प्राइवेट स्कूल में नौवीं की छात्रा छुट्टी के बाद स्कूल से घर जा रही थी, तभी बदमाश ने छात्रा के साथ छेड़खानी की. छात्रा को बचाने आई महिला हेल्पलाइन की अधिकारी अमृता दयाल के साथ भी युवक ने दुर्व्यवहार किया.
4+