समस्तीपुर(SAMASTIPUR): बिहार के समस्तीपुर में एक युवक को तालिबानी सजा सुनाई गई. रोसरा अनुमंडल क्षेत्र ने तालिबानी फरमान जारी करते हुए, भरी पंचायत में एक युवक से थूक चटवाया. मामला विभूतिपुर थाना इलाके के चकहबीब गांव का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
मामले के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक जिस युवक को तालिबानी तरीके से सजा दी गई है और थूक चटवाया गया है वह युवक उजियारपुर थाना इलाके का रहने वाला है. जिस पर आरोप लगाया गया कि बिभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहब्बी क्षेत्र की रहने वाले एक लड़की के साथ उसने छेड़खानी की थी. जिसके बाद युवक को पकड़कर ग्रामीणों के द्वारा पंचायत के बीच थूक चाटने की सजा सुनाई गई और इलाके में कभी नहीं दिखाई देने की धमकी दी गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं. इस मामले में पुलिस की तरफ से कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार किया गया है. हालांकि पुलिस के तरफ से इतना जरूर कहा गया है कि उन्हें यह वीडियो प्राप्त हुई है और जांच कर जो भी इसमें लोग हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी. अब देखने वाली बात होगी कि इस पूरे मामले पर कब तक कार्रवाई की जाती है.
4+