बिहार में अपराधी बेलगाम, युवक की गोली मारकर हत्या, जानिए पूरी खबर
![बिहार में अपराधी बेलगाम, युवक की गोली मारकर हत्या, जानिए पूरी खबर](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/21068/.jpg)
बिहार(BIHAR): राजधानी में हत्या का दौर जारी है. बेखौफ अपराधियों ने एक बीच सड़क पर युवक की गोली मारकर हत्या कर इलाके में दहशत फैला दी. मृतक की पहचान जहानाबाद के पाली थाना क्षेत्र के उत्तर शेरथु के निवासी गणेश दत्त का 28 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों का रो–रो कर बुरा हाल है. लोगों के अनुसार अमित जहानाबाद का रहने वाला था और वर्तमान में अस्थाई तौर पर पटना के रुकनपुरा इलाके में रहा करता था बीते रात वो एक समारोह में शामिल होने के लिए अपने घर से दानापुर स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के पास आया था इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने अमित को सीने में गोली मारकर हत्या कर दी. घटनास्थल पर खून से लथपथ युवक मृत होकर जमीन पर गिर गया .
प्राथमिकी दर्ज तफतीश में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही दानापुर थाना की पुलिस अपने पूरे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया एवं शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. घटना की पुष्टि करते हुए दानापुर थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. मृतक युवक अपराधी छवि का व्यक्ति है, जो पूर्व में हत्या, लूट, रंगदारी के मामले में जेल गया हुआ है. घटनास्थल से गोली का खोखा भी बरामद किया गया है. हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
4+