मुजफ्फरपुर(MUZAFFARUR): मुजफ्फरपुर रेल खंड पर चल रही पवन एक्सप्रेस के अंदर की तस्वीर सामने आई है. जहां टीटीई और एक यात्री के बीच जमकर मारपीट हुई और यह पूरे घटनाक्रम का किसी अन्य यात्रियों ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार जिस यात्री से मारपीट की जा रही है उसके पास टिकट नहीं था और टिकट को लेकर टीटीई और यात्री के बीच तू तू मैं मैं शुरू हुआ और फिर टीटीई बाबू का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. जहां टीटी बाबू ने जमकर युवक को पिटाई करना शुरू कर दिया. ट्रेन में यात्रियों को सुविधा के लिए टीटीई की तैनाती ट्रेनों में की जाती है. लेकिन जिस तरह से दबंगई दिखाया जा रहा है यह कहीं से सही नहीं दिख रहा. हालांकि यात्री के साथ टीटीई की मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन ने दोनों टीटी को निलंबित कर दिया. हालांकि हम इस वायरल वीडियो कि पुष्टि नहीं करते हैं.
टिकट दिखाने को लेकर हुआ बवाल
घटना दो जनवरी की बताई जा रही है. बताया जा रह है कि पवन एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई से जयनगर जा रही थी. इसी बीच ढोली स्टेशन के पास समस्तीपुर रेल मंडल के दो टीटीई ट्रेन में टिकट चेक करने पहुंचे. चेकिंग के दौरान एक यात्री से टिकट मांगा, तो यात्री भड़क गया. यात्री ने कहा कि वो ट्रेन का लोको पायलट है. जिसके बाद टीटीई गौतम कुमार और रमेश कुमार ने उसे आई कार्ड दिखाने के लिए कहा. जिसके बाद यात्री ने खुद को रेलवे का अधिकारी बताया. फिर क्या था टीटीई और युवक के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. और फिर देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई.
टीटीई ने युवक की जमकर की पिटाई
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों टीटीई ट्रेन के अंदर एक यात्री को लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर रहे हैं. एक टीटीई यात्री, जो ऊपर की सीट पर बैठा था, उसे खींच कर नीचे उतार रहा है. फिर दोनों टीटीई उस यात्री की पिटाई करते हैं. इस मामले का वीडियो जब वायरल हुआ तो रेलवे प्रशासन ने दोनों टीटी को निलंबित कर दिया.
4+