छत्तीसगढ़ में भी होगी शराबबंदी! अध्ययन करने बिहार पहुंची 17 सदस्यीय टीम
![छत्तीसगढ़ में भी होगी शराबबंदी! अध्ययन करने बिहार पहुंची 17 सदस्यीय टीम](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/25742/WhatsApp-Image-2023-03-10-at-5.39.06-PM.jpeg)
पटना(PATNA): बिहार में लागू शराबबंदी कानून का अध्ययन करने के लिए छत्तीसगढ़ से 17 सदस्यीय टीम पटना पहुंच गई है. टीम पूरे बिहार का दौरा करेगी और लोगों से शराबबंदी के फायदे जानेगी. आज पूरी टीम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और अधिकारियों के साथ बैठक कर संबंधी कानून का अध्ययन किया. छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर यह काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
बिहार में शराबबंदी कानून की सफलता का जायजा लेने छत्तीसगढ़ से विधायक अधिकारियों की टीम पटना पहुंची है. छत्तीसगढ़ से आयी इस टीम में 9 विधायक 8 पदाधिकारी शामिल हैं. ये टीम तीन दिनों के दौरे में पटना, वैशाली नालंदा के इलाकों में घूम-घूम कर लोगों से संवाद करेगी शराबबंदी कानून के असर को समझने की कोशिश करेगी. बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद काफी संख्या में महिलाओं का वोट बैंक नीतीश कुमार के पक्ष में आ गया था. अब इसी साल छत्तीसगढ़ में चुनाव होना है तो क्या सरकार शराबबंदी कानून को लेकर कोई बड़ा एलान करने वाली है.
4+