29 नवंबर को होगा महा आंदोलन, बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्र नेता ने दी चेतावनी
![29 नवंबर को होगा महा आंदोलन, बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्र नेता ने दी चेतावनी](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/20661/WhatsApp-Image-2022-11-26-at-3.58.52-PM.jpeg)
पटना(PATNA): बीपीएससी कार्यालय के बाहर आज संवाददाता सम्मेलन बुलाया गया. छात्र नेता दिलीप कुमार के द्वारा बीपीएससी के द्वारा की जा रही धांधली को लेकर छात्र नेता ने आवाज को बुलंद किया और कहा कि पीएसी के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार को पद से हटाया जाए. और कहा कि जो आयोग बनाया गया है उस आयोग में तमाम लोग भ्रष्टाचार में लिप्त और सब की मिलीभगत से यह गड़बड़ियां हो रही है. सिलेबस से बाहर होकर क्वेश्चन पूछा जा रहा है तो आयोग यह बताएं कि यह कौन से सिलेबस का क्वेश्चन है.
छात्र नेता की ये है मांग
आज दिलीप यादव ने अमरेंद्र कुमार को हटाने की बात कही और मुख्यमंत्री से मांग की है कि मुख्यमंत्री अपने नए आयोग की गठन करें और 67 वीं की जांच नए आयोग से कराएं. अन्यथा आंदोलन और उग्र होगा. 29 नवंबर को डीपीसी कार्यालय के बाहर महा आंदोलन होने वाला है. 67 वी के अभ्यर्थी इस आंदोलन में शामिल होंगे. 9 क्वेश्चन का आंसर गलत दिया गया कहां है यह 9 क्वेश्चन का आंसर किस सिलेबस में है जरा हमको आयोग बताएं. क्वेश्चन का आंसर गलत दिया गया जो किस किताब में है आयोग बताएं .यह कहना छात्र नेता का है. 9 नंबर कम करके कट ऑफ जारी कर दीजिए. हम यही पहला मांग कर रहे हैं. जो एक्सपोर्ट है उन्हें बदलिए हर बार गलत आंसर दे दे रहे हैं .
4+