बेगूसराय(BEGUSARAI): बेगूसराय में मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई के बाद काफी देर तक अफरा- तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. आरोपी युवक लगातार लोगों से रहम की भीख मांगते रहा. लेकिन लोगों ने एक ना सुनी और युवक को बेरहमी से पीटते रहा. मामला नगर थाना क्षेत्र के एनएच 31 के समीप की है. आरोपी युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया के रहने वाले सुमन कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक सुमन कुमार पर लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर बेरहमी से पिटाई की.
पुलिस कर रही पूछताछ
वहीं आरोपी युवक सुमन कुमार ने बताया कि एक मोटरसाइकिल दूसरे मोटरसाइकिल से टकरा गया. उस टक्कर में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. लेकिन लोगों ने बेवजह जाने हुए उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. फिलहाल नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को इस भीड़ से छुरा कर अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
4+