हाजीपुर (HAZIPUR): बिहार के हाजीपुर में गर्ल्स हॉस्टल से छात्रा का शव मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया. गर्ल्स हॉस्टल से एक छात्रा का शव फंदे से लटका हुआ पुलिस ने बरामद किया. पहली नजर में लोगों को आत्महत्या लगा लेकिन अब हत्या की आशंका जताई जा रही है. यह मामला संदेहास्पद बताया जा रहा है. करीब 7 महीने पहले ही कॉलेज में छात्रा का नामांकन हुआ था. बताया जा रहा है की मृतक छात्रा की दोस्त जब कमरे के पास पहुंची तो कमरा बंद पाया.इसके बाद छात्रा ने इसकी जानकारी कॉलेज प्रबंधन को दी. वही कॉलेज प्रबंधन ने इसकी सूचना सदर थाने को दी. पुलिस ने आकर दरवाजा तोड़ा तो छात्रा फंदे से लटकी हुई मिली.
परिवारवालों ने की जांच की मांग
मृतक छात्रा के परिवार वालों के मुताबिक दो-तीन दिन पहले खाने को लेकर कॉलेज प्रबंधक से शिकायत की गई थी. दरअसल उसे फूड प्वाइजनिंग हो गई थी. जिसका इलाज कॉलेज प्रबंधक के द्वारा अस्पताल में कराया गया था. परिवार वाले भी कॉलेज प्रबंधक पर सवाल खड़ा कर रहे हैं परिवारवालों के मुताबिक छात्रा की मृत्यु की सूचना परिवार वालों को नहीं दी गई. किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा परिवार वालों को इसकी जानकारी मिली. उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायत करने पर छात्रा को मौत के घाट उतारा गया है. वहीं परिवार वालों ने इस मामले में जांच की मांग की है.
4+