बिजली विभाग के पावर हाउस ट्रांसफार्मर में लगी भयानक आग, लोगों में दहशत
![बिजली विभाग के पावर हाउस ट्रांसफार्मर में लगी भयानक आग, लोगों में दहशत](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/19089/Screenshot-2022-10-27-111056.jpg)
बक्सर(BUXAR): बड़ी खबर जिला मुख्यालय से है जहां मॉडल थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित बिजली विभाग के पावर हाउस ट्रांसफार्मर गोदाम के पास भयानक आग लग गई. जिससे चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है. वहीं आगजनी की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक दमकल की दर्जन भर गाड़िया आग पर काबू पाने के लिए घण्टों से कड़ी मशक्कत कर रही है. लेकिन, अबतक आग बुझाया नहीं जा सका है. उधर रिहायशी इलाके में हुए इस भयंकर आगजनी को लेकर शहर के लोगों में दहशत फैल गया है. घटनास्थल से सटे आसपास के घरों को खाली कराया जा रहा है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी पहुँची हुई है. आग की विकराल रूप को देख लोग सहमे हुए है. अगल बगल के घरों से लोग मोटर चला कर पानी का छिड़काव कर रहे हैं.
4+