हाजीपुर(HAJIPUR): बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव मंगलवार को अपने चुनावी क्षेत्र राघोपुर पहुंचे थे जहां वह विकास योजनाओं की शुरुआत करने जा रहे थे. लेकिन चुनावी क्षेत्र पहुंचे तेजस्वी यादव के सामने ही लोगों ने विकास के मुद्दे को लेकर जमकर विरोध जताया और खरी खोटी सुनाई. जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव मंगलवार को राघोपुर में करीब 60 करोड़ की विकास योजनाओं की शुरुआत करने के लिए पहुंचे थे. लेकिन राघोपुर थाना क्षेत्र के मलिकपुर में बीच रास्ते में ही महादलित टोले के लोग टोला तक पक्की सड़क की मांग को लेकर सड़क पर आ गये.
सायरन बजाता तेजस्वी यादव का काफिला राघोपुर में पहुंचा. लेकिन मलिकपुर पहुँचते ही अचानक सैकड़ों महादलित समुदाय के लोग तेजस्वी के काफिले वाली सड़क पर लेट गए. कारकेट की पुलिस भागती पहुंची और लोगों को खींच खींच कर सड़क से हटाती दिखी. दरअसल स्थानीय महादलित टोले की सड़क की मांग को लेकर लोग विरोध कर रहे थे. लोगों का आरोप था की 34 साल से बने महादलित टोले के लिए एक पक्की सड़क का निर्माण नहीं हुआ , जिससे परेशान होकर लोगों ने तेजस्वी यादव का काफिला रोक लिया.
लोगों का कहना था कि हमलोगों को सड़क चाहिए हमारे बच्चे कीचड़ में आते जाते हैं. मलिकपुर के महादलित बस्ती में सड़क चाहिए. आज तेजस्वी यादव बस घोषणा कर दे सड़क के लिए , नहीं तो हमारे शरीर पर गाडी चढ़ा कर जाएं. लोगों को समझा बुझा कर तेजस्वी यादव का काफिला कुछ दूर ही बढ़ा की छात्रों के एक गुट ने तेजस्वी के काफिले को रोक विरोध शुरू कर दिया. दरअसल राघोपुर में डिग्री कालेज और सरकारी बैंक की मांग वाली तखली लिए छात्र कालेज और बैंक के लिए तख्तियां लिए तेजस्वी यादव के सामने विरोध कर रहे थे.
4+