पटना(PATNA): बिहार की राजधानी पटना स्थित आरजेडी ऑफिस में लगभग 2 महीने बाद जगदानंद सिंह पहुंचे. वहीं, मीडिया के इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने जवाब दिया. उन्होंने साफ कहा कि आप लोग जो सोच रहे हैं ऐसी बात नहीं थी. आप लोग जगदानंद सिंह को नहीं पहचानते हैं, यह कोई खबर नहीं है. आप लोग का एजेंडा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी पार्टी का जो एजेंडा है, पार्टी उस पर काम कर रही है. हमारे मंत्री हर दिन लोगों की समस्या सुनने के लिए पार्टी ऑफिस आते हैं और उनकी समस्या का निदान करते हैं.
दलित के बारे में क्या कहा
तेजस्वी यादव ने कहा कि वो उसी को देखने पार्टी ऑफिस पहुंचे हैं. इसके अलावा कुढ़नी के उपचुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी कैसे जीत हासिल करेंगे उस पर भी बात हुई. तेजस्वी ने कहा कि कल ललन सिंह, सिद्दिकी साहब और हम लोग कुढ़नी के उपचुनाव में जाएंगे. वहीं, जेल में सबसे ज्यादा दलित बैंक वेंचर के रहने पर उन्होंने कहा कि सब कोई जानते हैं कि मजदूरी करने वाला दलित और बैक बेंचर ही जेल में है.
4+