रोहतास(ROHTAS): रोहतास जिला के करगहर के अख्तियारपुर में लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तथा बिहार सरकार में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव दो अन्य मंत्रियों के साथ एक विद्यालय के संस्थापक के पुण्यतिथि में हेलीकॉप्टर से शामिल होने पहुंचे. बता दे कि मंत्री तेजप्रताप यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले उनके एक निजी सहायक के दादाजी रामधारी सिंह यादव की 31वीं पुण्यतिथि के अवसर पर तेज प्रताप पहुंचे थे तथा यहां लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन किया. साथ ही राधा-माधव मंदिर में भी पूजा अर्चना की. उनके साथ ही श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम, खेल मंत्री जितेंद्र राय भी उनके साथ हेलीकॉप्टर से अख्तियारपुर गांव पहुंचे. मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि वह अपने कई मंत्री के साथ पुण्यतिथि कार्यक्रम में भाग लेने हेलीकॉप्टर से रोहतास के अख्तियारपुर गांव आए.
तेज प्रताप यादव की फिसली जुबान
इस कार्यक्रम में तेजप्रताप यादव की जुबान फिसल गयी और उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के नाम के आगे 'यादव' लगा दिया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 'यादव' ने सभी मंत्रालय में अधिक से अधिक बहाली की बात कही है. अपनी जुबान फिसलता देख मंत्री ने फिर बात को दोहराया तथा कहा कि हम सभी एक ही हैं. सभी भगवान श्री कृष्ण के वंशज हैं. यादव-माधव-रघु-यदु, राम-कृष्ण के वंशज हैं. इतिहास बताता है कि हम सब एक हैं. यही कारण है कि सीएम नीतीश कुमार के नाम के आगे नीतीश कुमार 'यादव' टाइटल शब्द लग जाता है.
4+