बिहार : समस्तीपुर में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मृत समझकर बगीचे में छोड़ भागे आरोपी
![बिहार : समस्तीपुर में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मृत समझकर बगीचे में छोड़ भागे आरोपी](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/19996/BIHAR-CRIME.jpg)
समस्तीपुर(SAMSTIPUR): जिले के चकमेहसी थाने के सैदपुर गांव में एक बंजारा परिवार की एक किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. वहीं, दुष्कर्म के बाद पीड़िता को गला घोंटकर मारने का प्रयास किया गया. बता दें कि पीड़िता बेहोशी की हालत में परिजनों को लीची के बगान में मिली थी. जिसके बाद किशोरी को मुजफ्फरपुर के एक क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. हालांकि, दुष्कर्मियों के डर से परिवारवालों ने घटना की जानकारी किसी को भी नहीं दी. बता दें कि आरोपियों ने पीड़िता किशोरी को मरा समझकर बगीचा में छोड़ गए.
क्या था पूरा मामला
दरअसल, किशोरी घर से सुबह में ही बाहर गई थी, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आने के बाद परिवारवालों ने किशोरी की खोज शुरू की. लोगों को किशोरी बगीचे में खून से लथपथ मिली, उस दौरान किशोरी बेहोश और निर्वस्त्र अवस्था में थी. जिसके बाद परिजनों ने किशोरी को इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. वहां से डाक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. फिलहाल किशोरी का इलाज मुजफ्फरपुर जिले के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है.
नेताओं ने दिया हर संभव मदद का भरोसा
वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि किशोरी के परिवार की स्थिति काफी दयनीय है. ग्रामीणों से चंदा लेकर मौत से जूझ रही बच्ची का इलाज कराया जा रहा है. वहीं, बच्ची अस्पताल में जीवन-मौत से जूझ रही है. सूचना मिलने पर भाकपा माले के कल्याणपुर प्रखंड सचिव दिनेश कुमार और पूसा प्रखंड सचिव अमित कुमार ने परिजनों से मिलकर जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने पीड़िता के परिवारवालों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया.
आरोपियों की छानबीन शुरू
वहीं, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. वहीं, दूसरी ओर चकमेहसी थाना अध्यक्ष चंद्र किशोर टुडू ने बताया कि पीड़ित के परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन देने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. सूचना के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है. हालांकि, बाद में पीड़ित परिवार ने पुलिस को घटना की पूरी सूचना दी, जिसके बाद कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं. पुलिस ने कहा कि कोई भी दोषी नहीं बचेंगे.
4+