भागलपुर(BHAGALPUR): जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र से 22 नवंबर को प्रॉपर्टी डीलर अमित झा गायब हो गए थे, जिसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है. वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि अमित झा की हत्या कर दी गई है. उन्होंने बताया कि अमित झा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे और अविनाश नाम का व्यक्ति अमित झा से जमीन दिलाने को लेकर काफी पैसा लिया था और पैसा को गबन करने को लेकर अविनाश ने ही हत्या की साजिश रची थी.
शव अभी भी पुलिस के हाथ नहीं लगी
दरअसल, अविनाश ने दीना मंडल और दिलीप मंडल के साथ अन्य अपराधियों को हत्या के लिए 5 लाख रुपया सुपारी देने की बात कही थी. जिसके बाद कुछ पैसे अपराधियों को दिए गए थे. वहीं, 22 तारीख को अमित झा को जमीन दिखाने के लिए बहला-फुसलाकर असरगंज ले गए और वहां उसकी हत्या कर दी गई. गायब होने की सूचना के बाद से ही पुलिस जांच में जुटी हुई थी. वहीं, अविनाश और दीना मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की. जिसके बाद उन दोनों ने हत्या की बात कबूली. मृतक के शव को दिलीप मंडल के द्वारा कहीं छुपा दिया गया है, जिसकी गिरफ्तारी और शव की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
4+