उपेंद्र कुशवाहा से बीजेपी नेताओं की मुलाकत पर अटकलें शुरू, क्या JDU को झटका देंगे कुशवाहा?
![उपेंद्र कुशवाहा से बीजेपी नेताओं की मुलाकत पर अटकलें शुरू, क्या JDU को झटका देंगे कुशवाहा?](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/23660/WhatsApp-Image-2023-01-20-at-5.16.25-PM.jpeg)
पटना(PATNA): दिल्ली एम्स में जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से बीजेपी के नेताओं की मुलाकात के बाद बिहार की सियासत एक बार फिर गरम हो गई है. दरअसल, बिहार की राजनीति में उपेंद्र कुशवाहा की भाजपा से नजदीकी को लेकर चल रही चर्चा के बीच बीजेपी नेताओं ने दिल्ली में कुशवाहा से मुलाकात की. रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती उपेंद्र कुशवाहा से आज बीजेपी प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल, बीजेपी के प्रवक्ता संजय टाईगर और बीजेपी नेता और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व सदस्य योगेन्द्र पासवान ने मुलाकात की. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुलाकात की जो तस्वीर शेयर की हैं, उससे एक बार फिर बिहार की सियासत गरमाने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि बीजेपी नेताओं की मुलाकात को लेकर बीजेपी के तरफ से सफाई आई है पार्टी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा हमारे गठबंधन के पुराने सहयोगी रहे हैं हमारी सरकार में वह मंत्री थे. इसलिए हमारे कुछ नेता उनसे मुलाकात कर ले अस्पताल में गए हैं. यह मुलाकात जेडीयू के नेताओं को भी करना चाहिए था लेकिन जेडीयू के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डर से नहीं जा रहे हैं. अरविंद सिंह ने कहा कि जो हमारी सरकार के विकास के प्रति राष्ट्रवाद के प्रति समर्पित हैं. उनका हम सम्मान करते हैं और उनका हम स्वागत भी करते हैं.
बीजेपी में भगदड़ मचने वाली है इसलिए बीजेपी के नेता दूसरे दलों के नेताओं से संपर्क कर रहे हैं
हालांकि उपेंद्र कुशवाह से बीजेपी नेताओं की मुलाकात पर जेडीयू नेताओं ने चुप्पी साध ली है लेकिन सहयोगी दल आरजेडी और कांग्रेस के तरफ से प्रतिक्रिया आई है. आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि बीजेपी के पास ना कोई नेतृत्व है और ना ही कोई सोच है दूसरे दलों के नेताओं के ऊपर ताक झांक करते रहते हैं. लेकिन बिहार में भारतीय जनता पार्टी का दाल गलने वाला नहीं है. बिहार में महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी में भगदड़ मचने वाली है इसलिए बीजेपी के नेता दूसरे दलों के नेताओं से संपर्क कर रहे हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता अशित नाथ तिवारी ने क्या कहा
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अशित नाथ तिवारी ने कहा है कि जिन नेताओं ने उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की है उन नेताओं की तस्वीर को आप ध्यान से देखिए यह वह नेता है जो भारतीय जनता पार्टी में उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. इसलिए वह दूसरे दलों में सम्मानजनक पद खोज रहे हैं. लेकिन बीजेपी के यह नेता उपेंद्र कुशवाहा से क्यों मिले हैं. यह तो उपेंद्र कुशवाहा या फिर बीजेपी के नेता ही बता सकते हैं.
4+