नवादा(NAWADA): जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई. छेड़छाड़ का मामला तब उजागर हुआ, जब पंचायत की बैठक में आरोपी को उठक बैठक की सजा सुनाई गई और उठक बैठक करते आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. जिसके बाद एसपी ने संज्ञान लिया. फिर पुलिस की हस्तक्षेप पर बच्ची के परिजन ने अकबरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. आरोप है कि आरोपी ने चॉकलेट देकर उसे गलत नीयत से गोद में उठा लिया. बच्ची को गलत तरीके से छूने की कोशिश की. बच्ची के परिजन ने शंका जाहिर किया कि आरोपी कुछ गलत कर सकता है. अकबरपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.
क्या था पूरा मामला
बता दें कि बुधवार को दोपहर बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें लोगों की भीड़ में एक युवक उठक बैठक कर रहा है. सोशल मीडिया पर चर्चा थी कि उठक बैठक कर रहे युवक ने मासूम के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद गांव में पंचायत बुलाई गई, जिसमें आरोपी को उठक बैठक की सजा सुनाई गई. हालांकि, अकबरपुर थानाध्यक्ष ने दुष्कर्म की घटना को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. बच्ची के परिजनों ने यह आशंका जताते हुए आवेदन दिया है कि उसके साथ गलत किया जा सकता है. बहरहाल मामले की जांच की जा रही है.
4+