सीतामढ़ी(SITAMADHI): सीतामढ़ी के नगर थाना क्षेत्र के भासर मच्छा गांव में सहियार थाना क्षेत्र के घोगरहा गांव से बरात आई थी. धूमधाम से बरात चढ़ाई गई और बरातियों का स्वागत भी दुल्हन पक्ष ने जोरदार किया. देर रात जयमाला कार्यक्रम शुरू हुआ. इसी दौरान वर वधु पक्ष के बीच हुए विवाद शुरू हो गया. इसी बीच शादी छोड़ दूल्हा संग बारात फरार हो गया. जिसके एक दिन बाद मंगलवार को वर पक्ष के लोग नगर थाना में वधु पक्ष पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे. हालाकि इस मामले में पुलिस ने तहकीकात के बाद दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझा कर थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में शादी करवा दिया.
पुलिसवालों ने दोनों पक्षों को मिलाकर करा दी शादी
बता दें कि भासर मच्छा निवासी प्रमोद सिंह की लड़की चांदनी कुमारी की शादी सहियार थाना क्षेत्र घोगरहा निवासी प्रकाश महतो के पुत्र गुड्डू कुमार के साथ तय हुई थी. सोमवार को अपने बारातियों के साथ गुड्डू लड़की वाले के दरवाजे पर पहुंचा जहां बाराती का वधु पक्ष की ओर से स्वागत सत्कार किया गया. बताया जाता है की जयमाला के बाद बाराती पक्ष और गांव के कुछ युवकों के बीच विवाद हुआ था. जबतक लोग इसे शांत करा पाते दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए और मारपीट होने लगी. जिसके बाद लड़का समेत बाराती दरवाजे से लौट गए. वहीं मंगलवार को लड़की पक्ष के लोग लड़के के घर पहुंच शादी को संपन्न कराने की बता कही. दोनों पक्ष के लोग तैयार भी हो गए और नई तारीख निकालने में जुट गए. वही मंगलवार की देर शाम दूल्हा गुड्डू कुमार समेत परिवार के अन्य लोग नगर थाना पर मारपीट की प्राथमिक दर्ज कराने पहुंचे. जिसकी जानकारी मिलने पर लड़की के पिता प्रमोद सिंह समेत गांव के लोग थाना पहुंचे. जहां पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद दोनों में मेल करा शादी करने की बात कही गई. जिसके बाद देर शाम थाना परिसर स्थित शव मंदिर में रीति रिवाज के साथ दोनों की शादी करा दी गई.
4+