पटना(PATNA):पटना सिटी क्षेत्र के गुलजारबाग स्टेशन के आगे मेहंदी गंज गुमटी के पास प्रशासन और पब्लिक में जमकर भिड़ंत हो गई. रेलवे द्वारा अधिग्रहित जमीन को खाली कराने के लिए पहुँची पुलिस पर दुकानदारों ने जमकर पथराव किया. इस घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. बता दें कि ये पूरा मामला एक तीन तल्ले पुराने मकान को लेकर हैं. रेलवे प्रशासन के द्वारा इस मकान को स्थाई करने के लिए नोटिस जारी किया गया जिसके बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश भड़क गया. दरअसल लोगों का कहना था कि कोर्ट का आदेश आने तक इंतजार किया जाए उसके बाद जो भी कोर्ट का निर्णय होगा उन्हें मंजूर होगा, लेकिन इससे पहले ही रेलवे प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कोशिश को लेकर लोग भड़क गए और पथराव करने लगे.
भिड़ंत के बीच लगी आग
इस पूरी घटना के दौरान दो दुकानदारों के शरीर में आग लग गई. आग लगे दोनों व्यक्तियों का नाम अनिल कुमार और मुन्ना कुमार बताया जा रहा है. गंभीर स्तिथि में दोनों दुकानदारों को अपोलो नर्सिंग होम भेजा गया. वहीं लोगों का कहना है कि आग प्रशासन के द्वारा लगाई गई है. आक्रोशित लोगों ने कहा कि यदि पूरी घटना पर करवाई नहीं की गई तो आवागमन को बाधित किया जाएगा.
4+