पटना (PATNA) : बिहार की सियासत में मचे सियासी घमासान के बीच टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिहार की राजनीतिक हालात पर काफी कुछ कहा. पटना एयरपोर्ट पर बयान देते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकते. जब प्रधानमंत्री हमारे दोस्त नरेंद्र मोदी जी को सक्षम माना जाता है, तो ऐसी क्या कमी है तेजस्वी में. अगर हमें लोगों का साथ मिले और हमारे पास संख्या बल हो तो मैं तो शुरु से कहता आ रहा हूं की कोई भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बन सकता है.
नीतीश कुमार एक परिपक्व राजनेता- शत्रुघ्न सिन्हा
नीतीश कुमार के द्वारा विपक्ष को एकजुट करने की बात पर शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा नीतीश कुमार बहुत परिपक्व आदमी है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि नीतीश कुमार बहुत दिनों से कोशिश कर रहे हैं, विपक्ष का मामला पूरे देश का मामला है. विपक्षी एकजुटता पूरा देश चाहता है. उसमें वो लीड ले रहे हैं और मैं समझता हूं कि धीरे-धीरे सब कोई उस लीड के कायल होते हुए उनके नेतृत्व में आ जाएंगे. इसमें थोड़ा वक्त लगेगा पर ये जरुर होगा.
ममता बनर्जी एक गेम चेंजर
कांग्रेस पार्टी नेतृत्व के संबंध में निर्णय लेने में सक्षम है. ममता बनर्जी को लोग कहते हैं की वो एकलौती महिला मुख्यमंत्री है जो बहुत जबरदस्त और शानदार हैं. मुझे लगता है कि 2024 में ममता बनर्जी एक गेम चेंजर के रूप में उभर सकती हैं, वह बहुत शक्तिशाली और सक्षम मुख्यमंत्री हैं.
मोदी के बहुत अच्छे दिन नहीं लग रहे- शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी या उनकी जो टीम है उनके बहुत अच्छे दिन नहीं लग रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कौन होगा प्रधानमंत्री विपक्ष से वह तय करने का अभी फायदा नहीं है, बचपन से हम लोग सुनते आ रहे हैं आफ्टर नेहरू हूं, आफ्टर जवाहरलाल नेहरू हूं, आफ्टर लाल बहादुर शास्त्री हूं, हू हू चलता रहता है फैसला हो जाता है. राहुल गांधी या उनके लोग नेतृत्व में सक्षम हैं काबिल हैं.
राजनेताओं पर दी प्रतिक्रियाएं
वहीं शत्रुघन सिंह ने अपनी बात को आगे ले जाते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों को पहले से ही लग रहा था कि अरविंद केजरीवाल की जीत मेयर चुनाव में होगी, इतनी ज्यादा सीटें लेकर आए तमाम लोगों के गतिरोध पहुंचाने के बावजूद, केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी बहुत दमखम के साथ सामने आई, हम सब की यही अपेक्षा भी थी. अरविंद केजरीवाल के वादों में दम है और उनकी टीम में क्षमता भी है.
इंसाफ और न्याय मिलेगा यह मेरी कामना
वहीं शिवसेना प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा शरद पवार देश के बड़े महान नेता हैं उन्होंने जो शिवसेना को लेकर कहा है उनकी बात का मैं खंडन नहीं कर सकता हूं. उन्होंने कहा कि अभी खेल खत्म नहीं हुआ है अभी खेल वहा शुरू हुआ है. अभी सुप्रीम कोर्ट में मामला आया हुआ है और लगता है कि जल्द से जल्द किसकी जीत और किसकी हार की बात नहीं कर रहा हूं लेकिन सुप्रीम कोर्ट से जल्द से जल्द वहां के लोगों को इंसाफ और न्याय मिलेगा मैं यही कामना करता हूँ.
4+