नालंदा(NALANDA): जिले में थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर बीती रात छह की संख्या में आए डकैतों ने एक महिला को बंदूक के दम पर बंधक बनाकर लूट की. इस दौरान डकैतों ने 3 लाख रुपए की संपत्ति लूट ली. बता दें कि विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट भी की गई. इस दौरान लुटेरों ने फायरिंग भी की. हालांकि, गनीमत रही कि गोली महिला को ना लगकर लुटेरों के साथी को ही लग गया. मामला पावापुरी सहायक थाना का है, पीड़िता अमित कुमार की पत्नी नेहा भारती है.
वहीं, घटना के संदर्भ में नेहा भारती ने बताया कि किसी काम को लेकर उनके पति घर से बाहर थे. देर रात अचानक कमरे में कुछ लोग दाखिल हो गए, जब नींद खुली तो 2 लोग तकिए से मुंह बंद कर दिया. विरोध करने पर बदमाशों ने कानों से जबरदस्ती कर्णवाली को निकाल लिया, जिससे दोनों कान फट गए. विनती करने के बाबजूद लुटेरे नहीं मानें और गले के पास बंदूक भिड़ाए रखा. जैसे ही उन्होंने लुटेरे के हाथ में दांत काटा तो बंदूक चल गई, जिससे उसके सामने वाले साथी के हाथ में गोली लग गई. बावजूद लुटेरों के द्वारा दूसरे कमरें में रखें आलमीरा से 18 हजार कैश और करीब तीन लाख के जेवरात की लूट कर ली गई.
वहीं, किसी तरह से वह लुटेरों से बच कर खुद को एक कमरे में बंद कर ली और मदद की गुहार आस-पड़ोस से लगाने लगी. करीब 1 घंटे बाद आस-पड़ोस के लोग जुटे तब तक लुटेरे मौके से फरार हो चुके थे. पीड़िता ने कहा कि लुटेरे 6 की संख्या में थे और छत के सहारे घर में प्रवेश किया था.
डकैती की सूचना पर पुलिस पीड़िता के घर पहुंची जहां से खाली कारतूस, सीढ़ी, चप्पल और लोहे का सरिया को बरामद किया है. वहीं, महिला को इलाज के लिए वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद आसपास के लोग सहमे हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब लोग थाने के बगल में ही सुरक्षित नहीं है तो अन्य जगहों पर कैसे सुरक्षित रह सकतें हैं.
पावापुरी ओपी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि महिला के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. चोरी की सूचना मिलने के उपरांत पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. मौके से कारतूस और कुछ अन्य सामानों को बरामद किया गया है. संदिग्धों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
4+