पटना(PATNA): राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का आपत्तिजनक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि भारत उनके बच्चों के रहने लायक नहीं है. उन्होंने कहा मैंने अपने बच्चे को कह दिया है बाहर ही नौकरी कर लो और वहीं की नागरिकता ले लो क्यूंकि अब यहां का माहौल रहने लायक नहीं रह गया है. भारत में मुसलमानों के लिए अच्छा माहौल नहीं है. यहां मुस्लिम असुरक्षित हैं.
राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने ये बयान दिया है. एक सार्वजनिक समारोह में बोलते हुए अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा-मेरा एक बेटा है और एक बेटी है. बेटा अभी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (अमेरिका) में पढ रहा है. बेटी लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पास आउट है. जो भारत देश का माहौल है उसमें हमने कहा है अपने बेटा-बेटी को की नौकरी कर लो उधर ही. अगर उस देश की नागरिकता भी मिले तो ले लेना. अब इंडिया का माहौल रहने लायक नहीं है. अब्दुल बारी सिद्दीकी ने ये बातें एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कही, दरअसल एक उर्दू अखबार की ओर से विधान परिषद के नये सभापति देवेश चंद्र ठाकुर का सम्मान समारोह आयोजित हो रहा था. उसी समारोह में अब्दुल बारी सिद्दीकी ने ये बातें कहीं. वहां विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर समेत दूसरे कई नेता मौजूद थे और सब ये बातें सुनते रहें.
कौन हैं अब्दुल बारी सिद्दीकी
बता दें कि अब्दुल बारी सिद्दीकी आरजेडी के वरिष्ठ नेता हैं. वे लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं. सिद्दीकी 2007 में बिहार आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. साथ ही 2010 में वह नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं. इसके अलावा वह बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.
अब्दुल बारी सिद्दीकी पर देश विरोधी का मुकदमा चलना चाहिए: भाजपा
अब्दुल बारी सिद्दीकी के इस बयान पर बीजेपी ने विरोध किया है. बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने अब्दुल बारी सिद्दीकी के बहाने आरजेडी पर निशाना साधा है. विधायक जी कहते हैं आरजेडी के कद्दावर नेता हैं प्रदेश अध्यक्ष भी बनने वाले थे आरजेडी के. अब देश विरोधी बात करके यह क्या साबित करना चाहते हैं. यह घोर निंदनीय है. मैं कड़े शब्दों में इसकी भर्त्सना करता हूं. उन्होंने कहा अब्दुल बारी सिद्दीकी पर देश विरोधी का मुकदमा चलना चाहिए. जिस देश में मोदी सबका साथ सबका विकास कर रहे हैं, सब को एक साथ लेकर चलने का ठाना है. वहां अल्पसंख्यक समाज के पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी देश विरोधी बातें कर रहे हैं.
4+