पटना(PATNA): प्रदेश में इन दिनों हथियार का प्रदर्शन अब आम हो चुका है. हथियार लहराना, हर्ष फायरिंग ये तो अब आम बात हो चुकी है. कहीं भी हथियार का लहराना और प्रदर्शन दिखाना पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती मिल रही है. ताजा मामला पटना से मनेर इलाके का है. जहां पिस्टल लहराते और फायरिंग करते हुए एक युवक का फोटो और वीडियो बड़ी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एक स्टेज प्रोग्राम के दौरान अवैध हथियार के साथ एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है कि एक युवक डांस प्रोग्राम में अवैध हथियार का प्रदर्शन कर रहा है. इस दौरान फायरिंग भी करता दिख रहा है. हालांकि इस युवक का हथियारों और कारतूस के साथ कई तस्वीरें भी हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा युवक पटना के मनेर का बताया जाता है.''इस पूरे मामले के संज्ञान में आते ही रोहित कुमार नाम के युवक पर एफआईआर दर्ज कर उसकी खोजबीन तेज कर दी गई है. हालांकि रोहित फरार हो गया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए मनेर और उसके आसपास के इलाकों में पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है.
अब ऐसे में पुलिस पर भी सवाल खड़ा होता है कि युवाओं के पास हथियार पहुँच कैसे रहा. पुलिस को इसकी भनक क्यों नहीं लगती. क्योंकि ये पहला मामला नहीं है जब हथियार लहराते किसी का वीडियो वायरल हो रहा है. इससे पहले भी कई बार बिहार से ऐसे मामले सामने आए हैं.
4+