सहरसा(SAHARSA): बिहार के सीनियर आईएएस अधिकारी के के पाठक द्वारा प्रसाशनिक सेवा के अधिकारियों को अपशब्द बोलने का वीडियो वायरल होने के बाद जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ..सैया भइल कोतवाल तो अब डर काहे का,रोपीएगा बबूल तो खाइएगा खजूर,बड़े मिया तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह,अपने को ईमानदार समझते हैं के के पाठक,पैसा से सिर्फ ईमानदार नहीं होता है. आचरण ,विचार और चरित्र से भी ईमानदार होने की जरूरत है. ये जरूरी नहीं है कि आप ईमानदार हैं तो सब चोर है,मैं मानता हूं कि बिहारी को बिहार के अंदर और बाहर भी लोग गाली देते हैं,मैं मानता हूं कि उनका गुस्सा जायज है,जो पदाधिकारी के बारे में उन्होंने बात कही है ,जिस तरीके से पदाधिकारी आज चोरी और सबकुछ में शामिल है,लेकिन सच्चाई है कि आपका गुस्सा सिस्टम चेंज होने के लिए होना चाहिए ,न कि माँ बहनों को गाली देने के लिए. आप सिस्टम चेंज कीजिए न,आपके हाथ में पावर है. कहाँ से बिहार में शराब आता है,आप शराब को रोक नहीं पाते हैं और दूसरों को गाली देते हैं. आप बैठकर दूसरे को गाली दीजिएगा ,आप निकलिए सड़कों पर और शराब को रोकिए,तो हमाम में सब नंगे है,हर डाल पर उल्लू बैठा है. अनजाने गुलिस्ता क्या होगा,बिहार की दुर्गति है, ऊपर के टॉप टू टेन पदाधिकारियों ने बिहार को बर्बाद कर दिया है.आप नीतीश कुमार के इर्द गिर्द रहते हैं,नीतीश कुमार चाहने के बावजूद भी नहीं हटा पा रहे हैं पदाधिकारियों को,इसलिए वो क्षमा मांग चुके हैं ज्यादा कुछ बोलना नहीं है.
4+