पटना(PATNA): बिहार के पटना में आर्केस्ट्रा गर्ल ने फांसी के फंदे पर लटकने से पहले एक वीडियो जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में वह कह रही है कि लड़कियां गलत नहीं होती है, उसे जबरदस्ती गलत बनाया जाता है, मुझे सभी ने धोखा दिया. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते हैं. मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो सोनपुर के थियेटर में काम करने वाली ऑर्केस्ट्रा गर्ल की है, जो पटना में रहती है.
दरअसल, चार मिनट दो सेकेंड के इस वीडियो में युवती बहुत रो रही है. पंखे में दुपट्टे से फांसी का फंदा बांध रखी है, उसे बार-बार दिखा रही है और कह रही कि लड़कियां गलत नहीं होती है, उसे जबरदस्ती गलत बनाया जाता है. मुझे सभी ने धोखा दिया. ऐसा क्यों बनाया मुझे, क्यों हुआ मेरे साथ ऐसा. जब लोग जिंदगी बना नहीं सकते तो क्यों बर्बाद करते हैं? लड़की को इंसाफ क्यों नहीं दिया जाता है. वह नारी है इसलिए, लड़की है इसलिए इंसाफ नहीं मिलता है. मेरा सब कुछ छीन गया, लोग मुझे बीच रास्ते में छोड़ दिए हैं.
4+