नवादा(NAWADA): नवादा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां 4 मंजिला मकान में भीषण आग लग गई. इसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. अगलगी की इस घटना में एक महिलाअपनी जान बचाने के लिए 3 मंजिला मकान से नीचे कूद गई. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला नवादा जिले की कादिरगंज बाजार का है.
जहां बताया जाता है कि सुरेंद्र केसरी के मकान में अचानक आग लगी थी. आग शॉर्ट सर्किट से लगी. घरेलू सामान, आभूषण, कपड़े आदि भी आग की भेंट चढ़ गए. आग बुझाने के प्रयास में परिवार के कई लोग झुलस गए. बताया जाता है कि कि बिल्डिंग में आग लगने की खबर सुनकर परिवार के सदस्य घर से बाहर निकल गए. लेकिन एक महिला घर के अंदर ही फंस गई. जिसके बाद महिल चौथी मंजिल से खिड़की के सहारे नीचे उतरने की कोशिश कर रही थी. लेकिन फिर जब वो आग की लपटों में फसने लगी तो उसने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. फिर परिवार के लोगों ने मकान की छत पर कूदकर महिला ने जान बचाई. दमकल की 2 गाड़ियों से घंटों के बाद आग पर काबू पाया जा सका है.
दमकलों ने बुझाई आग
फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लोगों में दहशत फैल गई. आसपास के घरों से लोग बाहर निकल आए. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
लाखों रुपये का सामान जलकर राख
आग इतनी भीषण थी कि आग में नीचे की मंजिल छोड़ ऊपर की तीनों मंजिल जलकर राख हो गई. इस घटना में लाखों रुपये का समान जलकर रख हो गया.
4+