मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में गांव के ही दबंग ने एक मासूम की पीट पीटकर जान ले ली. मामला मनियारी थाना क्षेत्र के माड़ीपुर का है, जहाँ बेर तोड़ने के आरोप में गांव के अशोक झा और उसके बेटे ने गांव के ही नंद कुमार साह के 13 वर्षीय बेटे सूरज कुमार की पीट -पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. मृतक के परिजनों ने घटना को लेकर जमकर बवाल काटा और आरोपी के दरवाजे पर जाकर शव रखकर प्रदर्शन किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. हालांकि मनियारी थाना ने आरोपी अशोक झा और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल माहौल शांत है.
आरोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि सूरज पतंग उड़ा रहा था, इस दौरान उसकी पतंग अशोक झा के बेर के पेड़ पर अटक गई, जिसके बाद पेड़ के मालिक ने बेर तोड़ने के आरोप में उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है.
4+