मोतिहारी (MOTIHARI) : बिहार में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. यहां केवल शराबबंदी ही एक गर्म मुद्दा नहीं, बल्कि अपराध भा एक बड़ा मुद्दा है. इसी कड़ी में पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र से ढकैती का नया मामला सामने आया है. यहां कुछ अज्ञात चोरों ने ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़कर एक से डेढ लाख रूपए के चांदी के गहनों की लूट की घटना को अंजाम दिया. हाल ही में ढाका थाना से महज कुछ ही दूरी पर अवस्थित स्वर्णाभूषण दुकान से हुए चोरी मामला सुलझा भी नहीं कि इधर ढाका विधानसभा में ही चोरों ने एक और स्वर्णाभूषण दुकान को अपना निशाना बनाया. जिससे क्षेत्र में पुलिस प्रशासन पर कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. इधर सूचना पर घोड़ासहन पुलिस घटनास्थल पहुंची और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया.
सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त
टोनवा गांव निवासी दुकानदार श्रीनारायण प्रसाद ने बताया कि इस घटना में चोरों ने करीब एक से डेढ लाख के स्वर्णाभूषण चोरी कर लिया है. चोरी के लिए अपराधियों ने दुकान की दीवार भी तोड़ने की कोशिश की थी. घटना में चोरों ने सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त तो किया ही और अपने साथ डीवीआर भी उठा ले गए. घटना को लेकर घोड़ासहन थाना अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, इस घटना में शामिल जो भी चोर हैं उन सभी चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
4+