हाजीपुर(HAJIPUR): हाजीपुर से लूट की खौफनाक वारदात सामने आई है. लूट की ये घटना तेजस्वी यादव के क्षेत्र राघोपुर के चकौसन में हुई है. जहां एक चावल व्यावसाई के यहां 4 लूटेरे बाइक से पहुंचे. दुकान में पहुंचे लूटेरों ने व्यापारी से टॉप ब्रांड के 5 किलो चावल का पैकेट दिखने को कहा. इसी बीच मौक़ा देख लूटेरों ने पिस्टल निकाल व्यापारी को कब्जे में ले लिया. व्यस्त सड़क पर लूट की वारदात दुकान और आस पास लगे कैमरों में रिकॉर्ड हो रही थी. लेकिन बेख़ौफ़ लूटेरों ने ना केवल पिस्टल के नोक पर व्यापारी की पिटाई की बल्कि पूरा का पूरा कैश बॉक्स उठा कर भागते दिखे. पीड़ित व्यापारी ने लूटेरो ने करीब 5 लाख लूट लिया.
SDPO ने कहा जल्द पकड़े जाएंगे लुटेरे
लूट की इस दुस्साहस वाली वारदात के बाद स्थानीय लोग भड़के दिखे और सड़क पर आगजनी कर बवाल करते दिखे. वारदात के बाद पुलिस टीम के साथ लोगों की झड़प और बहस देखने को मिली. पुलिस ने वारदात वाली जगह cctv का मुयायना किया और दावा किया है की CCTv तस्वीरों में दिख रहे लुटेरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. हाजीपुर सदर SDPO ओम प्रकाश ने बताया कि CCTV तस्वीरों में लुटेरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही लूट की इस वारदात का खुलासा कर लिया जाएगा.
4+