गोपलगंज(GOPALGANJ) : गोपालगंज पुलिस और उत्पाद टीम ने शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 32 शराब तस्कर समेत 44 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद की गई है. यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट से सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां की गई है..
गोपालगंज में शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान में शराब तस्करों के कई रंग भी देखने को मिले. शराब तस्करों की इस कार को देखिए. जिसमें सीट के अंदर छिपाकर यूपी से शराब लाई जा रही थी. जबकि दूसरी तस्वीर बाइक की है. जिसमें तेल टंकी के अंदर शराब की बोतल छिपाकर लाई जा रही थी. पुलिस ने सख्ती से वाहनों की जांच की तो शराब तस्कर की चालाकी भी सामने आ गई. वहीं, पश्चिम चंपारण के गिरफ्तार शराबी को भी देख लीजिए जो बलथरी चेक पोस्ट पर जांच के दौरान खुद से शराब पीने की बात स्वीकार कर रहा है. साथ ही सिर्फ एक बोतल पीने की बात कह कर तस्वीर वायरल नहीं करने की गुहार लगा रहा है.
400 लीटर देसी और विदेशी शराब के साथ पांच बाइक और एक कार जब्त
जिले में होली की रात से ही उत्पाद टीम और पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार के अनुसार कुल 20 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिसमें 8 तस्कर शामिल हैं. जबकि पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के अनुसार विभिन्न थाना क्षेत्रों से 24 शराब तस्करों की गिरफ्तारी की गई है. जिसमें 400 लीटर देसी और विदेशी शराब के साथ पांच बाइक और एक कार को भी जब्त किया गया है. एसपी के अनुसार सभी थानों की पुलिस को यूपी से आने वाली गाड़ियों की जांच के लिए निर्देश दिया गया है. वहीं, नदी मार्ग से शराब की तस्करी रोकने के लिए गंडक नदी में नाव से निगरानी रखी जा रही है. पुलिस और उत्पाद टीम के इस अभियान से शराब तस्करों में हड़कंप मचा है. उम्मीद की जा रही है कि पड़ोसी राज्य से जिले में शराब की तस्करी में कमी आएगी.
4+