पटना (PATNA) : लालू प्रसाद के परिवार को ईडी का एक और झटका मिला है. जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू और उनके परिवार की समस्या बढ़ते ही जा रही हैं. लगातार ईडी एक के बाद एक इस कड़ी से जुड़े सारे लोगों से पूछताछ कर रही हैं. अब इस कड़ी में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी का नाम भी जुड़ गया हैं. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने तेजस्वी यादव को इस मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया है. नहीं हुए थे बता दें कि ये समान पहली बार नही भेजा गया है, इससे पहले भी तेजस्वी यादव को 4 फरवरी को समन जारी किया था लेकिन वह जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे . जिसके बाद ये समन दुबारा उन्हें भेजा गया है.
लालू और उनके कारीबियों से हो चुकी हैं पूछताछ
इससे पहले ईडी द्वारा रबड़ी देवी ,लालू यादव और उनकी बेटियों पूछताछ की जा चुकी हैं . लालू यादव की बेटियां हेमा यादव, रागिनी यादव और चंदा यादव के दिल्ली से पटना तक फैले विभिन्न ठिकानों पर एक साथ छापामारी भी की गई थी. इसके साथ ही लालू यादव के बेहद करीबी माने जाने और राजद के पूर्व विधायक अबु दोजना के फुलवारी शरीफ स्थित आवास पर भी छापेमारी की की है. अब तक कुल 15 ठिकाओं पर छापेमारी की जा चुकी हैं .
4+