पटना(PATNA): पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में जीत हासिल करने वाले सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बधाई दी है. वहीं, पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस बार उन्होंने सही लोगों का चयन किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार में विफल
ललन सिंह ने कहा कि पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के चुनाव में जीत इस बात को दर्शाता है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छात्रों और युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हैं. बिहार में रोजगार सृजन हो रहा है और यह नौजवानों छात्रों के बीच सरकार की सबसे अच्छी छवि को पेश करती है. वहीं, दूसरी तरफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक उम्मीदवार को छोड़कर सभी उम्मीदवार को हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं, ललन सिंह ने कहा कि ABVP की हार इस बात को दर्शाता है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार के मामले में विफल रहे हैं.
मोदी सरकार ने निजीकरण को दिया बढ़ावा
ललन सिंह ने कहा कि मोदी ने हर साल दो करोड़ रोजगार देने की बात करते थे. वह कहीं से पूरा नहीं हुआ और आज के इस समय में भी रोजगार सृजन करने की दिशा में कोई काम नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि हर सेक्टर में निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है. रोजगार घट रहे हैं, रोजगार सृजन पर कोई चर्चा भी नहीं हो रही है. बेरोजगारी महंगाई यह सब ज्वलंत मुद्दे हैं.
महागठबंधन सरकार बिहार के लोगों के साथ
वहीं, देश की वनस्पति बिहार में रोजगार सृजन पर काफी ध्यान दिया गया है. महागठबंधन की सरकार ने जिस तरह से बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं यह दर्शाता है कि युवाओं का रुझान महागठबंधन की सरकार के तरफ हुआ है. जिसका सीधा नतीजा पटना यूनिवर्सिटी के चुनाव में देखने को मिला है.
4+