पटना(PATNA):बिहार विधानसभा के अध्यक्ष ने बीजेपी विधायक का निलंबन वापस ले लिया है. निलंबित बीजेपी विधायक लखेंद्र कुमार रौशन संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी के आग्रह पर सदन में लौटे. उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने सदन में बुलाया. लखेंद्र रौशन ने अपना पक्ष रखा. जिसके बाद सर्वसम्मति से उन्हें निलंबन मुक्त किया गया. बीजेपी के सभी विधायक भी सदन की कार्यवाही में शामिल हुए. बीजेपी विधायकों के सदन में आने के बाद विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि आप आए बहार लाए.
क्यों किया गया था निलंबित
बता दें कि लखेंद्र पासवान को सदन से दो दिनों के लिए निलंबित किया गया था. उन पर सदन के अंदर माइक तोड़ने और असंसदीय आचरण करने का आरोप था. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने उनके निलंबन की घोषणा की थी. लखेंद्र पासवान के निलंबन के बाद विरोध में बीजेपी विधायक ने 2 दिनों तक सदन का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था. इस घटना को लेकर बुधवार को बीजेपी के जोरदार प्रदर्शन के बाद उनका निलंबन वापस ले लिया गया. बीजेपी नेताओं के धरना प्रदर्शन समाप्त कर सदन लौटने के बाद मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि आप सदस्यों के आने से एकबार फिर सदन की रौनक ही बढ़ गयी है. आपके नहीं होने से सदन सुना लगता था.
4+