कटिहार (KATIHAR): बिहार के कटिहार जिला के समेली प्रखंड में एक ईट भट्टे की चिमनी फटने से बड़ा हादसा हो गया. मौके पर काम कर रहे 10 श्रमिक इस घटना में झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए.एक सौ फीट ऊंची ईंट चिमनी भरभरा कर जमीन पर धरासई हो गई. इसके मलवे में आधे दर्जन से अधिक मजदूर दब गए. इसके बाद भट्ठे पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में रेस्क्यू कर श्रमिकों को निकाला गया. जिनमें 10 लोगों की गंभीर रूप से घायल की सूचना है. इसमें एक बाल मज़दूर की भी घायल होने की बात सामने आ रही है.
6 लोगों को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया किया रेफर
इस दर्दनाक हादसे में 6 श्रमिकों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. सभी घायल मज़दूरों का सिर-पाव, हाथ इत्यादि के चिथड़े हो गए हैं. स्थिति नाजुक होने की वजह से डॉ. के द्वारा बेहतर इलाज के लिए तुरंत पूर्णिया रेफर कर दिया गया है. जबकि 4 श्रमिक का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. घटना में 6 लोग उत्तरप्रदेश से हैं व 4 स्थानीय मजदूर घायल हैं. भट्टे में लगभग 50 से 60 श्रमिक काम करते हैं जिनमें आधे से अधिक श्रमिक यूपी से हैं.घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है.
4+