कैमूर : तालाब में जलकुंभी के नीचे छिपा रखी थी शराब, 250 लीटर अवैध अर्धनिर्मित शराब नष्ट
![कैमूर : तालाब में जलकुंभी के नीचे छिपा रखी थी शराब, 250 लीटर अवैध अर्धनिर्मित शराब नष्ट](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/22933/WhatsApp-Image-2023-01-07-at-12.13.23-PM.jpeg)
कैमूर(KAIMUR): बिहार में शराबबंदी कानून लागू हो चुका है. शराबी और शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने के लिए बिहार पुलिस के साथ-साथ उत्पाद विभाग की पुलिस भी लगातार जांच अभियान चलाकर कार्रवाई करती है. यहां प्रतिदिन शराब जब्ती के साथ शराब पीने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. इतनी सख्ती के बावजूद कैमूर जिले में अवैध शराब का धंधा तेजी से फल-फूल रहा है. पुलिस की चौकसी बढ़ जाने पर शराब माफिया तलाबा के पानी में लगे जलकुंभी के नीचे अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं.
250 लीटर अवैध अर्धनिर्मित महुआ शराब नष्ट
बता दें कि कुदरा थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव में तालाब में सर्च अभियान चलाया गया. जलकुंभी के पत्तों के नीचे प्लास्टिक और धातु के बर्तन में सैकड़ों लीटर अवैध महुआ शराब को सड़ा कर शराब बनाने की तैयारी तस्करों की ओर से किया जा रहा था. पुलिस द्वारा नदी में जलकुंभी के नीचे से 250 लीटर अवैध अर्धनिर्मित महुआ शराब को नष्ट किया गया और धातु प्लास्टिक के बर्तनों को काट कर क्षतिग्रस्त कर दिया. जिससे दोबारा तस्कर शराब बनाने में इन बर्तनों का उपयोग ना करें. पिछले 7 दिनों में कुदरा पुलिस द्वारा 1000 लीटर से अधिक देसी अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया जा चुका है.
पुलिस की नजर से बचने के लिए धंधेबाजों ने शराब के निर्माण के लिए उन जगहों का रूख कर रखा है जहां आमतौर पर लोग नहीं जाते. कैमूर के नदी तटवर्ती इलाकों में इस तरह की गतिविधियां ज्यादा देखने को मिल रही हैं. हालांकि पिछले दिनों में पुलिस ने वैसे अनेक ठिकानों पर छापामारी कर अर्धनिर्मित शराब व शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट करने में कामयाबी हासिल की है.
4+