मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): समाधान यात्रा को लेकर सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे. इस दौरान उनके स्वागत में मौजूद कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. जैसे ही हेलीपैड से वह कार की ओर बढ़े कार्यकर्ता जमकर हंगामा शुरू करने लगे. इस दौरान मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई. सीएम से मिलने के लिए कार्यकर्ता गेट पीटने लगे,जबरन गेट खुलवाया. लेकिन, वे लोग मिल नहीं पाए.
कार्यकर्ता रंजीत सहनी ने बताया की मुख्यमंत्री से मिलने के लिस्ट में शामिल थे. लेकिन लिस्ट में बदलाव कर दिया गया,और इसकी जानकारी भी नहीं दी गई. जिनका नाम लिस्ट में नहीं था वह लोग अपने समर्थकों के साथ मझौली धर्मदास पहुंचे थे. इस दौरान सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी समेत अन्य पदाधिकारियों ने उसे गेट के भीतर जाने से रोक दिया. इसपर वह आगबबूला हो गए. उसने अपने साथियों के साथ गेट पिटना शुरू कर दिया. फिर, जबरन गेट खोलकर अंदर घुस गए. जिसके बाद सभी की मुलाकात सीएम से हुई. फिर, उनके जाने के बाद हंगामा शुरू कर दिया. लाठी लेकर कार्यकर्ता मारपीट पर उतारू हो गए. वहां मौजूद अन्य कार्यकर्ता किसी तरह हंगामा को शांत कराया. वही, हंगामा की सूचना मिलते ही कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे.
4+