जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरू, सर्वसम्मति से ललन सिंह को चुना गया राष्ट्रीय अध्यक्ष
![जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरू, सर्वसम्मति से ललन सिंह को चुना गया राष्ट्रीय अध्यक्ष](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/21465/WhatsApp-Image-2022-12-10-at-4.01.45-PM.jpeg)
पटना(PATNA): जेडीयू के लिए आज का दिन बेहद ख़ास है. आज जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई. आज राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष यानी ललन सिंह के नाम पर मुहर लगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरू की गई. एकबार फिर ललन सिंह को सर्वसम्मति से जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. जानकारी के मुताबिक, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को एक बार फिर पार्टी की बागडोर सौंपी गई है. ये बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि तीन राज्यों मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके अलावा कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में भी 2023 में चुनाव होने जा रहे हैं.
राष्ट्रीय परिषद की बैठक पर जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि आज कई मुद्दों पर बातचीत होगी और बातचीत के बाद आपको पूरे मामले की जानकारी दी जाएगी. सभी लोग अपनी-अपनी बात बताएंगे. उन्होंने कहा कि हर मुद्दे पर चर्चा होगी उसके बाद आपको जानकारी दी जाएगी.
कई मुद्दों पर होगी चर्चा
JDU संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि संगठन के चुनाव की समाप्ति को लेकर बैठक होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन की भी घोषणा होगी. उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दे हैं उन मुद्दों पर भी बातचीत होगी. उनसे पूछा गया कि उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी आप लोगों पर हमलावर है उन्होंने कहा कि उन से पूछिए कि दिल्ली का नगर निगम चुनाव हार गए हिमाचल हार गए और हार कर भी जश्न मना रहे हैं तो इस पर मैं क्या कहूं. अनिल सहनी के मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगने पर उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत विचार है.
4+