भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपुर बरारी थाना अंतर्गत जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें चार लोग घायल हो गए थे. घटना का आरोप जदयू विधायक गोपाल मण्डल के बेटे अशीष मण्डल व उनके साथियों पर था. उस मामले को लेकर गोपाल मंडल ने कहा जमीनी विवाद मामले में जो गोलीबारी हुई है उसमें मेरा बेटा कहीं से नहीं है. वह एक शिक्षित व पढ़ा लिखा लड़का है. वह गोली नहीं चला सकता.
जमीनी विवाद से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं
वहीं गोपाल मंडल ने यह भी कहा कि मेरा बेटा व्यवसाय करना चाहता था तो मैंने उसे एक होटल चालू करवा दिया. वह होटल में ही ध्यान लगाकर काम कर रहा है. जमीनी विवाद मामले में जो मारपीट हुई है उसमें दूर-दूर तक ना तो मैं हूं ना ही मेरा बेटा है. जमीन विवाद का जो मामला सामने आ रहा है उसमें हम लोग चार पाटनर थे जिसमें तीन पार्टनर ने जमीन बेच दिया था. उसी का विवाद है उसमें मैं कहीं से दूर दूर तक नहीं हूं. मेरे पर और मेरे बेटे पर लगाया गया आरोप पूर्णरूपेण निराधार है. वहीं जिस युवक को गोली लगी है उस पर निशाना साधते हुए विधायक गोपाल मंडल ने कहा पहले पुलिस उसकी शिनाख्त करें कि वह युवक कौन है जो पचास लड़के लेकर दीवाल गिराने का काम कर रहा था. वह भी अहले सुबह 5:00 बजे.
क्या था मामला
सोमवार को भागलपुर में सरेआम मारपीट और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था. हमले में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए थे. एक को सिल्लीगुड़ी रेफर कर दिया था. घटना का आरोप जदयू विधायक गोपाल मण्डल के बेटे अशीष मण्डल व उनके साथियों पर था. बताया जा रहा है विधायक गोपाल मण्डल के रेस्टोरेंट बिग डैडी के समीप जमीन विवाद को लेकर कई लोगों ने हाउसिंग बोर्ड निवासी लालबहादुर उनके बेटे वीरबहादुर, पत्नी माधुरी और वीर के दोस्त रवि उर्फ शरद के साथ मारपीट की और रवि पर गोली चला दी थी. जेएलएनएमसीएच में सभी घायलों को भर्ती कराया गया था. यहां से गम्भीर हालात में रवि को सिल्लीगुड़ी रेफर कर दिया गया था.
जमीनी विवाद में चली गोली
घायल लालबहादुर के मुताबिक उसके जमीन पर अवैध रूप से विधायक गोपाल मण्डल ने कब्जा जमाया था. जिसके बाद आज वे अपनी जमीन को देखने गए हुए थे फिर विधायक गोपाल मण्डल ने अपने बेटे और गुर्गों को भेज उसे उसकी पत्नी और बेटे को बेरहमी से पीटा. इसके बाद बचाने आये वीरबहादुर के दोस्त शरद को गोली मार दी.
4+