जमुई(JAMUI): जमुई में अधिकारियों की एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आई है. इस सिलसिले में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. दरअसल बीते 11 फरवरी को समाधान यात्रा के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमुई के खैरा प्रखंड स्थित मरकट्टा ग्राम पहुँचे थे. उस ग्राम में नवनिर्मित अमृत सरोवर का भी उद्घाटन किया गया. उस दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण स्थानीय ग्रामीण उस स्थान तक नही पहुंच सके. लेकिन दूसरे दिन जैसे ही सुरक्षा व्यवस्था हटी स्थानीय ग्रामीण उसे देखने पहुंच गए . उस सरोवर में मनोरंजन के लिए दो पैडल बोट जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया गया था. फिर क्या था बोट देखते ही एक एक कर बीस बच्चे उस पर सवार हो गए. छोटा बोट उन बच्चों का भार सहन नहीं कर पाया और पलट गया. गनीमत यह रही कि घटना सरोवर के किनारे हुई. अन्यथा तस्वीर कुछ और होती. ग्रामीणों ने तत्काल सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया. फिलहाल सम्बन्धित अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.
4+