शेखपुरा(SEKHPURA): गुरु शिष्या के रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना शेखपुरा से सामने आई है. जहां एक वहशी शिक्षक ने गुरु शिष्या के रिश्ते को शर्मसार किया है. जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने शिक्षक की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया.
दरअसल, शेखपुरा जिले के नगर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले एक मोहल्ले में एक ट्यूशन टीचर बच्चियों को पढ़ाने आता था. इसी दौरान बच्चियों को अकेले पाकर शिक्षक अश्लील हरकत किया करता था. जिसके बाद बच्चों ने घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दिया. जिसके बाद परिवार वालों ने घटना की पुष्टि के लिए घर में चुपके से सीसीटीवी लगाया. जिसके बाद क्या था शिक्षक बच्चों के साथ अश्लील हरकत करने लगा. जिसकी पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
इसके बाद परिजन सहित मोहल्ले के लोग वहशी शिक्षक को मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, घटना की सूचना पाते ही 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शिक्षक को हिरासत में लेकर थाने ले गई.
4+