रांची(RANCHI): चारा घोटाले में दोषी पाए गए लालू प्रसाद यादव की सजा अवधि बढ़ाने के मामले पर गुरुवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. सीबीआई ने हाई कोर्ट में लालू यादव की सजा अवधि बढ़ाने के लिए याचिका दाखिल की है. यह मामला देवघर कोषागार से जुड़े अवैध निकासी (आरसी 64 ए) का है. सुनवाई के दौरान सीबीआई ने समय की मांग की, जिसके बाद कोर्ट ने सीबीआई को चार हफ्ते का समय दिया है.
क्या है मामला?
दरअसल, देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद यादव को साढ़े तीन साल की सजा और पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था. जबकि उसी मामले में पूर्व सांसद जगदीश शर्मा को सात साल कारावास के साथ 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. दोनों पर एक ही आरोप है. सीबीआई का कहना है कि चारा घोटाले के मुख्य षड्यंत्रकारी लालू यादव हैं, ऐसे में उन्हें कम सजा कैसे दी जा सकती है, इसलिए सीबीआई ने उनकी सजा बढ़ाकर सात साल करने की मांग की है.
4+