बेगूसराय(BEGUSARAI): बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर सनातन धर्म की वकालत करते हुए बदरुद्दीन अजमल के विवादित बयान पर प्रहार किया है. दरअसल बदरुद्दीन अजमल ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि पूर्व में हिंदुओं के द्वारा गैरकानूनी तरीके से कई पत्नियां रखी जाती थी. इसी के आलोक में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि बदरुद्दीन और ओवेसी जैसे लोग हमें नसीहत ना दे. सनातन धर्म में सदैव प्रेम की पूजा होती रही है और इसी का प्रतीक है कि हमारे पूर्वज राजा सागर के साठ हजार पुत्र थे तो वही कृष्ण की 16000 प्रेमिका और पत्नियां थी. और आज भारत में वही मुसलमान हैं जिसे मुगल काल में मुगलों ने सम्मान नहीं दिया था.
गिरिराज का राहुल पर प्रहार
वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि वह पहले सनातन धर्म की संस्कृति को समझें हम तो दुर्गा काली सीता सहित सभी देवी देवताओं को एक समान पूजा करते हैं एवं उन्हें माता का स्वरूप मानते हैं.
राहुल गांधी ने क्या कहा था
दरअसल राहुल गांधी ने खुले मंच से कहा था कि r.s.s. में सिर्फ श्री राम बोला जाता है सियाराम जैसे शब्द आर एस एस और बी जे पी वालों के मुंह से नहीं निकलते क्योंकि बीजेपी में महिलाओं का सम्मान नहीं है. दरअसल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने चार दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में हैं और यह बातें उन्होंने गायत्री यज्ञ के शुभारंभ के अवसर पर कही हैं . तत्पश्चात केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जिले के बैठक में भाग लेंगे।
4+