बेगूसराय(BEGUSARAI): भाजपा के केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह अपने संसदीय क्षेत्र पर तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. जहां उनसे राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा के बारे में पूछा गया. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी को खुद पता नहीं है कि वह यात्रा क्यों किए, वह यात्रा नाम तो रख दिये भारत जोड़ों मगर वे तत्व से मिले-जुले भारत को तोड़ रहे हैं और खंडित कर रहे हैं.
राहुल गांधी के ट्वीट का दिया जवाब
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा उन्होंने बीजेपी और आरएसएस की साजिश को खंडित करने के लिए की थी. क्योंकि वर्तमान सरकार के द्वारा तमाम सरकारी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया गया है और उसका दुरुपयोग किया जा रहा है.
भारत जोड़ो यात्रा को बताया भारत तोड़ो यात्रा
उनके ऑर्गेनाइजर ही वैसे लोग थे जो भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं. सिर्फ टीशर्ट पहनकर ठंडा के दिन में भारत जोड़ो यात्रा का आडंबर दिखा देना भारत जोड़ो यात्रा नहीं हो सकती. यह भारत तोड़ो यात्रा और टुकड़े-टुकड़े गैंग को समर्थन देने की यात्रा थी.
स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का दिया जवाब
स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा रामचरित्रमानस पर दिये गए बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या देश के नए राजनीतिक पंडित हैं. जब तक भारत में सनातनियों की संख्या बहुमत में है तब तक कोई रामचरित्रमानस पर बयान नहीं दे सकता. उन्होंने कहा कि जिस ढंग से सर तन से जुदा नहीं होता उसी तरह हम रामचरित्रमानस से जुदा नहीं हो सकते. एक हिंदू ही है जो सभी के साथ भाईचारा बना कर रखे हुए हैं.
नीतीश को राजनीति से छुट्टी लेने की दी सलाह
वहीं उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की समाधान यात्रा उनकी अंतिम तीर्थ यात्रा थी. क्योंकि अब नीतीश जी राजनीति के अंतिम पड़ाव पर चल रहे हैं और यदि उन्होंने बजट सत्र के बाद तेजस्वी को सत्ता नहीं सौंपी तो तेजस्वी यादव नीतीश कुमार का तख्ता पलट कर देंगे.
4+