औरंगाबाद(AURANGABAD): बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरीय नेता डॉ. प्रेम कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा को आड़े हाथों लिया है. डॉ. कुमार ने कहा कि पूरे बिहार में समस्या ही समस्या है. समाधान कहीं नहीं दिख रहा है. समाधान यात्रा पर जहां भी नीतीश कुमार जा रहे हैं, वे जनता से नहीं मिल रहे हैं. वे बैठकों का दिखावा कर रहे हैं. आधे घंटे की बैठक में क्या समीक्षा होगी, यह कागजी बात है. मख्यमंत्री किन बातों का समाधान कर रहे हैं, यह उन्हें बताना चाहिए. जनता उनसे मिलना चाहती हैं. अपनी बात रखना चाहती है. जनता अपनी समस्या का समाधान चाह रही हैं. लेकिन मुख्यमंत्री जनता से मिल नहीं रहे हैं. इस कारण जनता विरोध भी कर रही है. फिर भी मुख्यमंत्री जनता की नहीं सुन रहे हैं. मुख्यमंत्री को जनता की समस्या सुनकर समाधान करना चाहिए. कहा कि यहां के सांसद सुशील बाबू ने मुख्यमंत्री से जो पांच सवाल उठाये हैं, उनका समाधान भी सीएम को करना चाहिए. यह यात्रा उनकी नजर में समाधान यात्रा नहीं है.
4+