बिहार के राज्यपाल फागू चौहान का आज विदाई समारोह, नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री ने राजभवन जाकर की मुलकात
![बिहार के राज्यपाल फागू चौहान का आज विदाई समारोह, नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री ने राजभवन जाकर की मुलकात](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/24748/WhatsApp-Image-2023-02-16-at-2.17.26-PM.jpeg)
पटना(PATNA): बिहार के मौजूदा राज्यपाल महामहिम फागू चौहान का आज विदाई समारोह है. इससे पहले बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने राजभवन जाकर उनसे मुलकात की. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा बिहार में उनका कार्यकाल काफी अच्छा रहा था. इस दौरान शिक्षा के गुणवत्ता में भी सुधार हुआ था. काफी दिनों तक रहे अब नई जिम्मेदारी के लिए नए राज्य में जा रहे हैं. बता दें कि फाल्गुन चौहान अब मेघालय चले जाएंगे. उन्हें मेघालय का नया गवर्नर बनाया गया है. वहीं बिहार के राज्यपाल के तौर पर अब राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया है. नए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पहले हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल थे. हिमाचल प्रदेश में उनका कार्यकाल काफी बेहतर रहा.
वहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा अब बिहार के महामहिम मेघालय के राज्यपाल के दायित्व में जाएंगे, उनको विदाई प्रणाम करने के लिए मैं गया था. लंबे समय तक उन्होंने बिहार की सेवा की है. हमारी शुभकामनाएं हैं कि वह स्वस्थ रहें, जिस राज्य में जा रहे हैं वहां पर उनका स्नेह मिलता रहे.
4+