नालंदा(NALANDA): नव नालंदा महाविहार के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के बैनर तले मेन गेट ताला लगाकर अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गए हैं. कर्मचारी का आरोप है कि पहले स्थाई बहाली के दौरान यहां धांधली किया गया बाबजूद हमलोग दैनिक वेतन पर ही कार्य करते रहे. मगर अब हमलोग को ठेकेदार के हवाले किया जा रहा है. ठेकेदार का टेंडर मार्च महीने तक ही है. जिसके बाद हमलोग बेरोजगार हो जायेंगे. इसीलिए हमलोग मांग कर रहे हैं कि हमलोगों को स्वतंत्र रूप से कार्य करने दिया जाए. अगर हमलोग की मांग पूरी नहीं हुई तो यह आंदोलन जारी रहेगा.
विदेशी छात्र और प्रोफेसर को बनाया बंधक
इस मामले में नव नालंदा महाविहार की ओर से जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से बताया गया कि महा विहार में रहने वाले वाले विदेशी छात्र और प्रोफेसर को बंधक बना लिया गया है. जिससे उन लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसलिए इस धरना को खत्म कराया जाए. बताते चलें कि नव नालंदा महाविहार को सम विश्वविद्यालय का दर्ज मिला हुआ और इसमें काफी संखिया में विदेशी छात्र रहकर पढ़ाई कर रहे हैं जिससे यह मामला तूल पकड़ लिया है.
4+